Shreyas Talpade नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे और एक बेहतरीन न्यूज़ आर्टिकल में. तो दोस्तों ढाई महीने पहले श्रेयस तलपडे को हार्ट अटैक आया था. उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर बहुत ही बड़ा बवाल मच गया था. सारे बॉलीवुड में एक ही चर्चा मशहूर हो गई थी कि इतने फिट और यंग दिखने वाले श्रेयस तलपड़े को देखो अचानक हार्ट अटैक कैसे आया? दोस्तों एक्टर और डायरेक्टर श्रेयस तलपड़े की उम्र अभी 48 साल है और वह काफी ज्यादा यंग और फिट लगते हैं. श्रयस तलपड़े को अचानक शूटिंग के वक्त हार्ट अटैक आया था. जहां पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
सेट पर लौटे श्रेयस
दोस्तों अभिनेता श्रेयस तलपड़े अभी ठीक होकर अपने काम पर लौटे हैं. पिछले साल 14 दिसंबर को श्रेयस तलपड़े को अचानक हार्ट अटैक आया था. जहां पर सभी बॉलीवुड में यही चर्चा मशहूर हो गई थी इतने फिट और फिनिश रहने वाले श्रेयस को अचानक हार्ट अटैक कैसे आया? यहां पर बहुत लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ, यह बात सिर्फ 10 मिनट नहीं हो गई थी, श्रेयस की 10 मिनट तक सांस रुक गई थी और डॉक्टर ने श्रेयस के बारे में बचने की भी कम संभावना दी थी
सेट पर लौटने के बाद श्रेयस बोले की मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं और यहां पर आने के बाद में बहुत नर्वस फील कर रहा था, वह बोले की मैं आपको बात नहीं सकता सेट पर लौटने के पहले में कितना ज्यादा नर्वस था. फिर वही गड़बड़ ना हो जाए इसलिए, मेरे मन में वही सवाल घूम रहे थे, मैं हर टाइम पर हार्ट रेट चेक कर रहा था. मैं बहुत ज्यादा घबरा रहा था. डॉक्टर ने मुझे कहा था कि ज्यादा ट्रेस मत लो और ज्यादा आराम ही आपको बहुत जरूरत है आप धीरे-धीरे कम कीजिए और वहीं डॉक्टरों ने श्रेयस को एक्शन सींस करने को ना बोला है और उसके साथ ही ज्यादा वजन उठाने को भी श्रेयस को ना बोला है. श्रेयस को इस बीमारी से बचने के लिए और 4 से 6 महीने लग सकते हैं ऐसा डॉक्टर ने कहा है
3 thoughts on “3 महीने के बाद सेट पर लौटे श्रेयस तलपड़े Shreyas Talpade”