Site icon Indian Autoshaala

बाय-बाय फॉर्च्यूनर, KIA Sorento Price In India, Milage, Features And Specification

KIA Sorento Price In India

KIA Sorento Price In India

KIA Sorento किआ मोटर्स की तरफ से एक बहुत बड़ा सरप्राइज इंडियन मार्केट को मिलने वाला है जो सीधा फॉर्च्यूनर टाटा हैरियर महिंद्रा थार जैसी कई बड़ी-बड़ी एसयूवी कारों को टक्कर देने वाली है दोस्तों इस नई चमचमाती SUV Car का नाम KIA Sorento है जो भारत में अभी तक लांच नहीं हुई है परंतु बहुत ही जल्द यह SUV हमारे भारत में लांच होने जा रही है क्या आप सोच सकते हो कि इसकी कीमत क्या रहेगी? दोस्तों इतना ही नहीं यह एसयूवी एक प्लगइन हाइब्रिड SUV है जो इलेक्ट्रिक चार्ज पर भी काम करती है इसकी वजह से इसका माइलेज 35Km है दोस्तों इसके अंदर हमें कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे फ्रंट में हमें एलईडी डीआरएलएस एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ग्लासी ब्लैक कलर की ग्रिल जो इस एसयूवी को चार चांद लगा देगी इतना ही नहीं इस एसयूवी के अंदर हमें ADAS LEVEL 2 फीचर दिया गया है

KIA Sorento Features

बात करें इस एसयूवी कार के इंटीरियर फीचर्स में काफी ज्यादा लग्जरियस वाइब मिलने वाली है क्योंकि इंटीरियर में हमें मिडिल रो के अंदर कैप्टन सीट मिलेगी, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, 3 ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, 12 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑटो कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. इतना ही नहीं यहां पर हमें हाइब्रिड मोड भी दिया गया है. जिसकी वजह से हम इस एसयूवी कार को इलेक्ट्रिकली चला सकते हैं. EV मोड, हाइब्रिड मोड, 360 कैमरा, ADAS LEVEL 2, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकर इतने सारे फीचर्स आपको KIA Sorento में मिलते हैं.

OLA की छुट्टी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 166km की रेंज देगा देखिए कीमत और फीचर्स MOtovolt M7

KIA Sorento Engine

इंजन की बात करें तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं की इस एसयूवी कार का बोनट ओपन करने के लिए हाइड्रोलिक का हुड दिया गया है उसके साथ इंजन की बात करें तो यहां पर हमें 1.6 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है जो 260HP पावर देता है और 350NM का टॉर्क जनरेट करके हमें देता है जिसकी वजह से इस एसयूवी कार के अंदर काफी जबरदस्त ताकत आ जाती है बात करें इसकी माइलेज की दो यह एक हाइब्रिड एसयूवी कार है जो 35 किलोमीटर की माइलेज देती है इस एसयूवी कार के अंदर हमें 6 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है

Citroen C3 Aircross इस स्पोर्टी कार पर मिल रहा है ₹1 लाख का डिस्काउंट देखिए कीमत और फीचर्स

KIA Sorento Price

बात करें इस एसयूवी कार के कीमत की तो यह एसयूवी कार काफी ज्यादा महंगी रहने वाली है क्योंकि यह डायरेक्ट मार्केट की कंपटीशन एसयूवी कारों को टक्कर दे रही है जिसमें फॉर्च्यूनर, महिंद्रा थार,Ford Endeavour, टाटा हैरियर कई सारी एसयूवी कार है. बात करें कि यह KIA Sorento के कीमत की तो इसकी भारत में ऑन रोड प्राइस लगभग 40 लाख के करीब हो सकती है.

Exit mobile version