Bajaj Pulser 150 दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसे बाइक की जानकारी लाई है जो आपको मार्केट में 48000 से भी कम कीमत में मिल रही है. हां दोस्तों सही सुना आपने. दोस्तों यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देगी. इस बाइक के बारे में तो आप जानते ही होंगे इसकी परफॉर्मेंस, माइलेज, ताकत और लुक काफी ज्यादा लाजवाब है. तभी तो इस बाइक को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं. बजाज कंपनी इस बाइक को काफी लंबे समय से मैन्युफैक्चर करते आ रही है. जब से यह बाइक मार्केट में लांच हुई है तब से लेकर आज तक इस बाइक की डिमांड हर साल बढ़ती ही जा रही है. तो चलो जानते हैं यह बाइक आपको एक सस्ते कीमत में कौन से प्लेटफार्म पर मिल रही है.
Bajaj Pulser 150 Engine
तो चलो दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं इसके पावर की यानी इंजन की. इस बाइक के अंदर हमें 149.5 CC इंजन मिलता है. जो सिंगल सिलेंडर के साथ आता है. यह बाइक @8500 आरपीएम पर 14HP की पावर जेनरेट करती है. वही यह बाइक 13.4NM का टॉक जेनरेट करती है. इस बाइक के अंदर आपको एक बड़ा फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो 15 लीटर का मिलेगा और यह बाइक आपको सिर्फ 1 लीटर पेट्रोल के अंदर 45 किलोमीटर की माइलेज देगी. इस बाइक के अंदर हमें 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा.
यामाहा को खुली चुनौती, 65Km का माइलेज, Honda SP 125 के नए फीचर्स जानकर शौक हो जाओगे
Bajaj Pulser 150 Price
दोस्तों बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट पर लॉन्च किया है जिनकी कीमत अलग-अलग हैं. दोस्तों इस मोटरसाइकिल की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 1,10,419 रुपए है. इस बाइक के अंदर आपके 7 कलर के विकल्प मिल जाते हैं.
अब इस देश में भी लॉन्च होगी Royal Enfield 350, देखिए क्या कीमत और फीचर्स रहेंगे
Bajaj Pulser 150 को कहां से खरीदें?
दोस्तों अगर आपको 48000 में यह बाइक खरीदनी है तो आपको olx.com विजिट करना पड़ेगा यहां पर आपको मैंने बताई हुई कीमत पर सेकंड हैंड बजाज पल्सर 150 बाइक मिल रही है. जो 2019 का मॉडल है, सिर्फ 25000 किलोमीटर चली हुई है. इस बाइक के अंदर कोई भी खराबी नहीं है. यह बाइक काफी कंडीशन में है जिसे आप अगले 15 साल तक चला सकते हैं बिना किसी दिक्कत के.
2 thoughts on “सिर्फ 48000 रुपए में खरीदे Bajaj Pulser 150 देखिए कीमत, फीचर्स और कहां से खरीदें”