Site icon Indian Autoshaala

1 लीटर में 70Km का माइलेज देने वाली Bajaj Platina अब सिर्फ 18000 रुपए में देखिए जल्दी ऑफर छूट न जाए

Bajaj Platina

Bajaj Platina

Bajaj Platina दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बजाज प्लैटिना के बारे में जो बजाज कंपनी की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक है. इस बाइक को शहर से ज्यादा गांव में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. क्योंकि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज तक देती है. बजाज मोटर इस टू व्हीलर मोटरसाइकिल को काफी लंबे समय से बना रहा है और आज यह मोटरसाइकिल इतनी एडवांस और शानदार हो चुकी है कि यह दिखने में एकदम स्पोर्टी बाइक लगती है. जिसे आजकल यंगस्टर भी काफी पसंद कर रहे हैं और दोस्तों यह बाइक आपको सिर्फ 18000 रुपए की कीमत में मिल रही है. तो चलिए जानते हैं यह गाड़ी आपको किस डिस्काउंट में मिल रही है.

Bajaj Platina Engine

दोस्तों अगर बात की जाए बजाज प्लैटिना की इंजन के बारे में तो इस बाइक के अंदर 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है. इस बाइक का इंजन @7500 आरपीएम पर 7.9HP की पावर जेनरेट करता है. उसके साथ ही @5000 आरपीएम पर 8.3NM का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में 70 से 80 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह माइलेज आपके ड्राइविंग क्वालिटी और सर्विसिंग पर डिपेंड करेगा.

Honda Activa 7G: 60Km का माइलेज, कब होगी लॉन्च? कीमत क्या रहेगी? जानिए डिटेल में जानकारी

Bajaj Platina Price

दोस्तों अगर बात की जाए बजाज प्लैटिना की कीमत के बारे में तो यह बाइक आपको बहुत ही कम कीमत में बहुत ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली बाइक मिल जाएगी दोस्तों बजाज प्लैटिना के अंदर दो वेरिएंट कंपनी लॉन्च किए हैं इसमें बजाज प्लैटिना 100 और बजाज प्लैटिना 110 है इन दोनों बाइक की कीमत अलग-अलग हे बजाज प्लैटिना 100 की ऑन रोड प्राइस 61,617 है और बजाज प्लैटिना 110 ऑन रोड प्राइस 68,666 है.

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गया सस्ता, सिंगल चार्ज में 100KM की रेंज, जानिए कीमत के बारे में

Bajaj Platina सिर्फ 18000 रुपए में

दोस्तों अब बात करते हैं कि बजाज प्लैटिना सिर्फ 18000 रुपए में कहां पर मिल रही है. तो दोस्तों एक्चुअली में यह बाइक 18000 रुपए में आपको ओएलएक्स पर मिल रही है. क्योंकि यह बाइक एक सेकंड हैंड है दोस्तों बजाज प्लैटिना का मॉडल 2011 का है और यह बाइक 27000 किलोमीटर चलाई गई है. इस बाइक के अंदर कोई प्रकार की खराबी नहीं है. यह बाइक एकदम नई चमचमाती जबरदस्त शानदार है. यह बाइक आपको आज भी 60 से लेकर 70 किलोमीटर माइलेज देगी और उसकी कीमत ओएलएक्स पर सिर्फ 18000 रुपए बताई जा रही है.

Exit mobile version